पाकुड़ की स्वास्थ्य सेवा को मानक असेसमेंट में राज्य में मिला दूसरा स्थान

पाकुड़. पाकुड़ जिला ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) असेसमेंट में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्टता साबित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2025 6:07 PM
an image

डीसी ने कहा- समर्पण और सहयोग से ही किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है 27 जुलाई संवाददाता, पाकुड़ प्रोजेक्ट जागृति- बेहतर स्वास्थ्य की ओर एक कदम, यह एक सूक्ति नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग पाकुड़ ने इसे सही कर दिखाया. पाकुड़ जिला ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) असेसमेंट में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपनी स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्टता साबित किया है. मालूम हो कि पाकुड़ जिले में कुल 44 आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन कराने को लेकर आवेदन किया गया है, जिसमें अबतक 30 का भारत सरकार द्वारा नामित नेशनल असेसर टीम द्वारा असेसमेंट किया जा चुका है, जिसमें 21 का असेसमेंट परिणाम आ चुका हैं. 14 का एसेसमेंट होना अभी बाकी हैं, पूरे झारखंड राज्य में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन में पाकुड़ दूसरे स्थान पर है. कायाकल्प पुरस्कार के लिए पाकुड़ जिले में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़ को प्रथम स्थान मिला है. आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए पाकुड़ जिले के छोटा सूरजबेड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिर को प्रथम स्थान मिला है. यह सफलता उपायुक्त मनीष कुमार के निर्देशानुसार और सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनीष कुमार सिन्हा एवं गुणवत्ता नोडल पदाधिकारी डॉ अमित कुमार के मार्गदर्शन में जिला एवं ब्लॉक टीम के समर्पित प्रयासों से संभव हुआ है. भारत सरकार के द्वारा संचालित स्वास्थ्य गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र के श्रेणी के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक एवं कायाकल्प में बेहतर कार्य करने के लिए पुरस्कार राशि भी दी जाती है. इसी कार्यक्रम के क्रम में पाकुड़ जिले में संचालित सभी सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने एवं साफ-सफाई में बेहतर बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य केंद्र को पुरस्कृत किया गया है. राज्य द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन 28 जुलाई 2025 को रांची में स्वास्थ्य मंत्री मो. इरफान अंसारी की उपस्थिति में किया जायेगा. इसमें पाकुड़ जिले के विजेता स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि पाकुड़ जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि को लेकर उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ सुरेन्द्र कुमार मिश्रा, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ मनीष कुमार सिन्हा, गुणवत्ता नोडल पदाधिकारी डॉ अमित कुमार, गुणवत्ता परामर्शी मो मोइनुद्दीन शेख, अर्बन के डीआरसीएचओ, डीयूएचएम, प्रबंधक, कंसल्टेंट, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दी है. उन सभी के कार्यों की सराहना की, जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से केंद्रों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन प्राप्त करने में योगदान दिया. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयास और समर्पण का परिणाम है, जिसने पाकुड़ के स्वास्थ्य केंद्रों को राष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने में सक्षम बनाया. राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणन, जो सेवा प्रावधान, रोगी अधिकार, नैदानिक देखभाल और संक्रमण नियंत्रण जैसे क्षेत्रों में उच्च मानकों को सुनिश्चित करता है. पाकुड़ के स्वास्थ्य केंद्रों की विश्वसनीयता और जनता का विश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version