पाकुड़. व्यवहार न्यायालय स्थित डालसा के सभागार कक्ष में सोमवार को विशेष मध्यस्थता अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा शेषनाथ सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय सुधांशु कुमार शशि, सचिव अजय कुमार गुड़िया, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ सुबोध कुमार दफादार, मीडिएटर अधिवक्ता समीर कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर पीडीजे शेषनाथ सिंह ने कहा कि 21 मार्च तक व्यवहार न्यायालय के सभागार में विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जायेगा. बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में पारिवारिक सुलहनिय योग्य मामलों का निष्पादन करना है. वहीं मैत्रीपूर्ण तरीके से विवाद को निबटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें