सितंबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर पीडीएस डीलर जायेंगे हड़ताल पर

सितंबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर पीडीएस डीलर जायेंगे हड़ताल पर

By RAGHAV MISHRA | August 2, 2025 5:49 PM
an image

फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने निकाली रैली, कहा प्रतिनिधि, पाकुड़. 10 सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले शनिवार को जिला फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन ने विरोध रैली निकाली. यह रैली रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे मैदान से शुरू होकर समाहरणालय तक गयी. समाहरणालय में संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त के नहीं रहने पर डीएसओ के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम ने बताया कि ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के आवाहन पर निकाली गयी रैली में डीलरों की 10 सूत्रीय मांगों में कोरोना अवधि की बकाया राशि का भुगतान करना, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पिछले 18 माह से लंबित कमीशन का भुगतान करना, गंभीर बीमारी से ग्रस्त और लाचार डीलरों की अनुज्ञप्ति को स्थानांतरित करने की व्यवस्था करना, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन की मरम्मत के नाम पर 1700 से 2200 रुपये तक की अवैध वसूली पर रोक लगाना शामिल है. इसके अलावा 4जी पॉश मशीन को स्मार्ट पीडीएस में लागू करना, अनावश्यक भंडार पंजी और बिक्री पंजी की अनिवार्यता को समाप्त करना, अयोग्य लाभुकों के नाम डीलरों के माध्यम से हटाने पर रोक लगाना समेत अन्य मांगें भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर झारखंड के सभी जिलों में रैली निकाली जा रही है. बताया गया कि राज्य के 25,269 जन वितरण प्रणाली के विक्रेता विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं. आर्थिक स्थिति प्रभावित हो गयी है. यदि सितंबर तक पीडीएस डीलरों की समस्याओं पर विचार नहीं किया गया तो झारखंड के सभी डीलर हड़ताल पर चले जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version