पाकुड़ नगर. आमजन की समस्याओं के त्वरित निष्पादन और समाधान को लेकर उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. जनता दरबार में समाज कल्याण, बैंकिंग, भूमि विवाद, शिक्षा सहित अन्य विभागों से संबंधित कई प्रकार की शिकायतें और आवेदन प्रस्तुत किए गए. उपायुक्त ने सभी शिकायतकर्ताओं की समस्याएं गंभीरता से सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि प्रत्येक शिकायत की भौतिक जांच कराते हुए जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा. जनता दरबार में कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया. उपायुक्त ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें. एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं. कहा कि आमजनों की समस्याओं का समाधान सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें