लिट्टीपाड़ा. लिट्टीपाड़ा पुलिस ने बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के भोक्तापुरा गांव निवासी कार्तिक कुमार टुडू को साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. आरोपी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि लेटबाड़ी गांव निवासी कार्तिक कुमार रविदास ने 10 अक्तूबर को आवेदन देकर अपनी बैंक खाते से तीन किस्तों में अवैध रूप से 86,500 रुपए निकालने की शिकायत की थी. इस शिकायत पर थाने में कांड संख्या 40/24 दर्ज कर जांच शुरू की गयी. जांच के दौरान बिहार के कार्तिक कुमार टुडू की संलिप्तता सामने आयी. प्रारंभ में उसे पूछताछ के बाद छोड़ा गया था.
संबंधित खबर
और खबरें