बंगामल सीएम के निर्देश पर बेदबोना में खुला पुलिस कैंप

बंगामल सीएम के निर्देश पर बेदबोना में खुला पुलिस कैंप

By BIKASH JASWAL | May 7, 2025 5:12 PM
an image

प्रतिनिधि, फरक्का: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा हाल ही में समशेरगंज इलाके के दौरे के बाद, समशेरगंज थाना अंतर्गत बेदबोना में एक नया पुलिस कैंप स्थापित किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस नए बेदबोना थाने में प्रारंभिक रूप से 6 पुलिस अधिकारियों सहित कुल 27 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. नए थाने के प्रभारी के रूप में मिठुन हलदार को नियुक्त किया गया है. समशेरगंज के आईसी (इंस्पेक्टर इन चार्ज) सुब्रत घोष ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार यह नया पुलिस कैंप स्थापित किया गया है, जहां क्षेत्रवासियों से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों को निष्पादित किया जाएगा. स्थानीय लोगों की लंबे समय से यह मांग थी कि इस क्षेत्र में एक पुलिस कैंप स्थापित किया जाए. जनता की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किया, जिसके बाद यहां पुलिस कैंप की स्थापना की गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version