महेशपुर. थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में पत्नी की हत्या के आरोप में पुलिस ने पति रविन्द्र चंद्र मड़ैया उर्फ रविन्द्र चंद्र कर्मकार को जेल भेज दिया है. वहीं वादिनी लिट्टीपाड़ा धनधारा गांव निवासी कौशल्या देवी ने महेशपुर थाने में आवेदन देकर बीते 14 जुलाई को बेटी की मौत के मामले को लेकर अपने दामाद रविन्द्र चंद्र मड़ैया उर्फ रविन्द्र चंद्र कर्मकार और उनके मां व भाई के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद कांड के अनुसंधानकर्ता एसआइ दिनेश प्रसाद सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी वादिनी के दामाद रविन्द्र चंद्र मड़ैया उर्फ रविन्द्र चंद्र कर्मकार को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. महेशपुर पुलिस ने बुधवार को हत्यारोपी को स्वास्थ्य जांच कराते हुए मंडल कारा पाकुड़ भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें