रामनवमी की तैयारी जोरों पर, पताका से सजा बाजार

पाकुड़. जिला मुख्यालय स्थित प्रखंड मुख्यालयों में रामनवमी की तैयारी की जा रही है. मंदिरों में रंग-रोहन का काम किया जा रहा है.

By RAGHAV MISHRA | April 2, 2025 5:57 PM
an image

पाकुड़. जिला मुख्यालय स्थित प्रखंड मुख्यालयों में रामनवमी की तैयारी की जा रही है. मंदिरों में रंग-रोहन का काम किया जा रहा है. अखाड़ा निकालने की भी तैयारी की जा रही है. बाग्तीपाड़ा अखाड़ा समिति के कोषाध्यक्ष सोहन मंडल ने बताया कि रामनवमी को लेकर तैयारी की जा रही है. मंदिर में रंग-रोहन का काम किया जा रहा है. बताया कि करीब 20 वर्ष से यहां से अखाड़ा जुलूस निकलता आ रहा है. इस बार भी तैयारी पूरी है. जुलूस रेलवे कॉलोनी होते हुए शहर भ्रमण कर मालपहाड़ी रोड स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में समाप्त किया जाता है. इसमें श्रद्धालु अपना करतब दिखाते हैं. नित्य काली मंदिर के पुजारी भरत भूषण मिश्रा ने बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी छह अप्रैल रविवार की सुबह 9.40 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र तथा इसके बाद पूरे दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग बना रहेगा. इसमें रामनवमी मनाई जायेगी. बता दें कि रामनवमी हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है. इसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जायेगा. इस दिन भक्त भगवान श्रीराम की पूजा करने के साथ-साथ घरों व मंदिरों में रामचरितमानस, हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे. वहीं, देवी दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा चैत्र नवरात्र के दौरान होगी.

पताका से सजा बाजार

रामनवमी पर्व को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पताका से बाजार सजाया गया है. शहर के चौक चौराहों पर हर ओर राम नाम की पताका लहरता दिखाई दे रहा है. पूजन सामग्री को भी लेकर चौक चौराहों पर दुकाने लगाई गयी है.

सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

रामनवमी पर्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. जिला प्रशासन ने इसे लेकर कमर कश लिया है. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि पर्व में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. किसी भी प्रकार के भड़काऊ गाने नहीं बजेंगे. यदि इस प्रकार होता है तो पूजा समिति पर कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ी तो ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जायेगी. उन्होंने जिलावासियों से पर्व को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने की अपील की. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version