पाकुड़. जिला मुख्यालय स्थित प्रखंड मुख्यालयों में रामनवमी की तैयारी की जा रही है. मंदिरों में रंग-रोहन का काम किया जा रहा है. अखाड़ा निकालने की भी तैयारी की जा रही है. बाग्तीपाड़ा अखाड़ा समिति के कोषाध्यक्ष सोहन मंडल ने बताया कि रामनवमी को लेकर तैयारी की जा रही है. मंदिर में रंग-रोहन का काम किया जा रहा है. बताया कि करीब 20 वर्ष से यहां से अखाड़ा जुलूस निकलता आ रहा है. इस बार भी तैयारी पूरी है. जुलूस रेलवे कॉलोनी होते हुए शहर भ्रमण कर मालपहाड़ी रोड स्थित बजरंगबली मंदिर प्रांगण में समाप्त किया जाता है. इसमें श्रद्धालु अपना करतब दिखाते हैं. नित्य काली मंदिर के पुजारी भरत भूषण मिश्रा ने बताया कि चैत्र शुक्ल नवमी छह अप्रैल रविवार की सुबह 9.40 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र तथा इसके बाद पूरे दिन पुष्य नक्षत्र का संयोग बना रहेगा. इसमें रामनवमी मनाई जायेगी. बता दें कि रामनवमी हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है. इसे भगवान श्रीराम के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है. चैत्र मास के शुक्लपक्ष की नवमी तिथि छह अप्रैल को रामनवमी का पर्व मनाया जायेगा. इस दिन भक्त भगवान श्रीराम की पूजा करने के साथ-साथ घरों व मंदिरों में रामचरितमानस, हनुमान चालीसा, राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे. वहीं, देवी दुर्गा के नवम स्वरूप मां सिद्धिदात्री की पूजा चैत्र नवरात्र के दौरान होगी.
संबंधित खबर
और खबरें