पेयजल संकट, जर्जर सड़क, गंदगी व खराब शिक्षा व्यवस्था में हो सुधार

पेयजल संकट, जर्जर सड़क, गंदगी व खराब शिक्षा व्यवस्था में हो सुधार

By SANU KUMAR DUTTA | June 8, 2025 5:22 PM
feature

तारापुर में प्रभात संवाद कार्यक्रम का आयोजन

नाली सफाई और विद्यालय की दुर्दशा पर भी जताई चिंता

बोले ग्रामीण

– संतोष साहा, ग्राम प्रधानमुख्य सड़क से पंकज साहा के घर तक पक्की नाली का निर्माण जरूरी है. बारिश के समय गंदा पानी सड़क पर बहता है, जिससे आवागमन में कठिनाई होती है. यह समस्या स्वास्थ्य के लिए भी नुकसानदेह है. प्रशासन को जल्द से जल्द पक्की नाली बनवानी चाहिए.

– मोहन साहातारापुर संथाली और गोविंदपुर गांव के कई मोहल्लों में नालियों की व्यवस्था नहीं है. इससे पानी की निकासी नहीं हो पाती और सड़क पर पानी बहता रहता है. प्रशासन को नाली निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए ताकि गांव की साफ-सफाई बनी रह सके.

– पंकज साहामध्य विद्यालय तारापुर में शिक्षकों की संख्या बहुत कम है. इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. विषयवार शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं. शिक्षा विभाग को विद्यालय में पर्याप्त संख्या में योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करनी चाहिए, जिससे शैक्षणिक स्तर सुधर सके.

– रोहित साहागांव में पीने के पानी की समस्या गंभीर है. गर्मी के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है. ग्रामीणों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. प्रशासन को आवश्यक स्थानों पर डीप बोरिंग करानी चाहिए ताकि लोगों को जल संकट से राहत मिल सके.

– श्रीनाथ साहागर्मी के मौसम में तारापुर और गोविंदपुर गांव में पानी की भारी किल्लत होती है. कई जगहों पर पीने का साफ पानी उपलब्ध नहीं है. प्रशासन को इस चिरस्थायी समस्या के समाधान हेतु विभिन्न जगहों पर डीप बोरिंग कराना चाहिए, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version