प्रतिनिधि, महेशपुर. प्रखंड क्षेत्र के बालियाडंगा, रोलाग्राम, रघुनाथपुर, छक्कूधारा, हरिसपुर, हाथीमारा, गायबथान, रदीपुर व आभुवा सहित अन्य गांवों में रविवार को मुस्लिम समुदाय की इस्लाम धर्मावलंबियों के लोगों द्वारा मुहर्रम पर्व मनाया गया. इस अवसर पर प्रभारी थाना प्रभारी दीपक कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी रद्दीपुर, रोलाग्राम, बलियाडांगाल, आभुवा, गायबथान सहित अन्य जुलूस पर सशत्र बलों के साथ पैनी नजर बनाये हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें