डीपीएस स्कूल में एक दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला, बोले वक्ता संवाददाता, पाकुड़ दिल्ली पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार को सीबीएसई क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के तत्वाधान में सीबीपी शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. डीपीएस के प्रधानाध्यापक जेके शर्मा और संत डॉन बॉस्को, पाकुड़ के प्रधानाचार्य शिव शंकर दुबे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे. डीपीएस पाकुड़, इलीट पब्लिक स्कूल पाकुड़ और डॉन बॉस्को स्कूल के शिक्षकों ने भाग लिया. इलीट पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अभिजीत रॉय और डीएवी पब्लिक स्कूल के शिक्षक अमित कुमार मुख्य वक्ता थे. प्रशिक्षण का विषय “मूल्य आधारित शिक्षा ” था. डीपीएस के प्रधानाचार्य जे.के. शर्मा ने बताया कि सीबीएसई के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य व्यस्त जीवनशैली में बच्चों को नैतिक और सामाजिक शिक्षा प्रदान करना है. “क्षमता निर्माण प्रशिक्षण ” का विषय “नैतिक एवम् सामाजिक शिक्षा ” इसलिए रखा गया क्योंकि “नैतिक शिक्षा ” छात्रों को सही-गलत का भेद सिखाती है और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाती है. शिक्षकों को बेहतर शिक्षण विधियों, तकनीकों और विषय-विशेषज्ञता के साथ छात्रों में नैतिकता विकसित करने का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकें.
संबंधित खबर
और खबरें