Rain Alert: संताल परगना के एक जिले में मौसम विभाग ने अगले 1 से 3 घंटे के दौरान गरज के साथ बारिश-वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह चेतावनी दी है. मौसम केंद्र ने कहा है कि पकुड़ जिले के कुछ भागों में हल्के दर्ज की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और वर्षा होगी. मौसम केंद्र की ओर से येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश
मौसम केंद्र ने मौसम के मद्देनजर कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. तात्कालिक मौसम चेतावनी में कहा गया है कि खराब मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. लोगों को पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गयी है. बिजली के उपकरणों से भी दूर रहने की अपील की गयी है. कहा गया है कि अगर बादल गरज रहे हों, तब मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल न करें.
किसानों को खेत न जाने की सलाह
मौसम वैज्ञानिक ने यह भी कहा है कि अगर बहुत जरूरी न हो, तो अपने घर से बाहर न निकलें. अगर घर से बाहर हैं और मौसम बिगड़ रहा है, तो तुरंत सुरक्षित स्थल पर चले जायें. पक्के छत के नीचे शरण लें. किसी भी सूरत में बिजली के पोल के आसपास न रहें. अगर किसान खेत में हैं, तो पेड़ के नीचे जाने से बचें. खेत में जाने के लिए मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
इसे भी पढ़ें
23 फरवरी को आपके शहर में कितने में मिल रहा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें
जैक पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी पर बाबूलाल मरांडी ने उठाये सवाल, जतायी ये आशंका
गिरिडीह में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार
आम के मंजर देख खिले किसानों के चेहरे, 650 मीट्रिक टन आम के उत्पादन का अनुमान