हिरणपुर. जैक ने इंटर साइंस परीक्षा का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया है. राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र रामनंदन कुमार साहा ने इंटर साइंस में जिले में छठा स्थान हासिल किया है. इसने 451 अंक लाकर ये उपलब्धि हासिल की है. बच्चे की सफलता पर पिता विनोद कुमार साहा, माता पिंकी देवी सहित अन्य लोग खुश हैं. रामनंदन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व शिक्षकों को दिया है. बताया कि वो आगे की पढ़ाई पूरी कर इंजीनियर बन देश की सेवा करेंगे. गौरतलब हो कि पिता पेशे से पारा शिक्षक हैं.
संबंधित खबर
और खबरें