पाकुड़िया में एक घंटे की झमाझम बारिश से मिली राहत, जलजमाव और बिजली बाधित

पाकुड़िया में एक घंटे की झमाझम बारिश से मिली राहत, जलजमाव और बिजली बाधित

By SANU KUMAR DUTTA | May 12, 2025 6:31 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़िया: पाकुड़िया प्रखंड में सोमवार को लगभग एक घंटे तक रूक-रूक कर हुई बारिश से क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली. आसमान में काले बादलों के साथ गरज और रिमझिम फुहारों ने मौसम को सुहावना बना दिया. बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आयी, वहीं नगर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. खासकर हसनपुरा बायपास मार्ग पर भारी जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर नालियों का गंदा पानी बहने लगा और कई स्थानों पर पानी नदी की तरह बहता दिखा. जलजमाव की वजह से प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने वाले रास्ते भी प्रभावित हुए, जिससे कुछ घंटों तक सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. दोपहर से ही बिजली गुल रही और समाचार प्रेषण तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version