प्रतिनिधि, पाकुड़िया: पाकुड़िया प्रखंड में सोमवार को लगभग एक घंटे तक रूक-रूक कर हुई बारिश से क्षेत्र के लोगों को भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिली. आसमान में काले बादलों के साथ गरज और रिमझिम फुहारों ने मौसम को सुहावना बना दिया. बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आयी, वहीं नगर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. खासकर हसनपुरा बायपास मार्ग पर भारी जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़क पर नालियों का गंदा पानी बहने लगा और कई स्थानों पर पानी नदी की तरह बहता दिखा. जलजमाव की वजह से प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने वाले रास्ते भी प्रभावित हुए, जिससे कुछ घंटों तक सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति भी बाधित रही. दोपहर से ही बिजली गुल रही और समाचार प्रेषण तक बिजली बहाल नहीं हो सकी थी.
संबंधित खबर
और खबरें