पाकुड़. जिले के अलग-अलग थानों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय के नगर, महेशपुर व लिट्टीपड़ा थाना परिसर में कार्यक्रम हुआ. इस दौरान जन शिकायत से जुड़ी समस्याओं का आवेदन लिया गया. वहीं कई मामले ऑन द स्पॉट निबटारा किया गया. महेशपुर में संताल परगना के डीआइजी अंबर लकड़ा, पाकुड़ डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार पहुंचे, जहां डीआइजी अंबर लकड़ा को जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. डीआइजी ने कहा कि पाकुड़ जिले के तीन थानों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां आम लोगों की समस्या को सुनकर उसका निष्पादन किया जा रहा है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में प्राप्त आवेदनों का निबटारा करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें कई शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान किया गया. नगर थाने में 12 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें एक मामले का निपटारा किया गया. 11 मामले जांच के दायरे में रखे गए. वही महेशपुर से 12 आवेदन प्राप्त हुुए हैं, जिनमें एक का भी निबटारा नहीं किया जा सका. लिट्टीपाड़ा से 8 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें एक का निबटारा किया गया. वहीं एसपी प्रभात कुमार नगर थाने में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. एसपी ने अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनने बाद निष्पादन करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें