प्रतिनिधि, हिरणपुर. हिरणपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में बार-बार बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने से नाराज उपभोक्ताओं ने गुरुवार को गोपालपुर दुर्गा मंदिर के पास हिरणपुर-डांगापाड़ा मुख्य सड़क पर घंटों जाम लगा दिया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई और लोगों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि दुर्गा मंदिर के पास लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. विभाग ने पहले पुराना ट्रांसफार्मर लगाया, लेकिन लगातार तकनीकी खराबी के चलते तीन बार अलग-अलग ट्रांसफार्मर बदले गए, जिससे उपभोक्ता परेशान हो गए. सूचना मिलने पर थाना के एएसआई दिलीप कुमार मंडल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटवाया. जाम के दौरान सुकुमार मंडल, सनातन मंडल, धीरज मंडल, उत्पल मंडल, माधव मंडल, समीर मंडल, राकेश मंडल, अर्पण मंडल, प्रकाश मंडल, मिठुन मंडल, गोपाल मंडल समेत दर्जनों उपभोक्ता उपस्थित थे. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग ने फिर से मरम्मत किया हुआ पुराना ट्रांसफार्मर भेजा है, जो फिर से खराब हो सकता है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ट्रांसफार्मर फिर खराब हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें