महेशपुर. प्रखंड के प्लस-टू हाइस्कूल शहरग्राम की छात्रा संचिता साहा ने इंटर साइंस में जिले में चौथे स्थान लाकर प्रखंड सहित जिले का मान बढ़ाया है. छात्रा संचिता साहा ने 460 अंक (92 प्रतिशत) लाई है. इंटर साइंस परीक्षा का परिणाम आते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. संचिता साहा महेशपुर प्रखंड के प्लस- टू हाइस्कूल शहरग्राम की छात्रा है. संचिता साहा के पिता चंद्र मोहन साहा हिरणपुर विद्यालय में शिक्षक हैं, जबकि माता गृहणी हैं. संचिता साहा ने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षक, माता-पिता सहित पूरे परिवार को दिया है. संचित साहा आगे की पढ़ाई कर नीट की तैयारी करना चाहती है.
संबंधित खबर
और खबरें