संवाददाता, पाकुड़. इआरएमयू पाकुड़ शाखा की युवा इकाई का शनिवार की शाम को गठन किया गया. यूनियन की मंडल युवा समिति के अध्यक्ष सुमन घोष, वर्तमान शाखा सचिव संजय कुमार ओझा एवं शाखा अध्यक्ष अखिलेश कुमार चौबे की उपस्थिति में शाखा के सभी कार्यसमिति सदस्यों के साथ यह गठन संपन्न हुआ. युवा समिति के अध्यक्ष के रूप में संतोष कुमार तथा सचिव के रूप में प्रसून कुमार को चुना गया. इनके साथ उमेश कुमार, मनीरुल हक, आशिक, सचिन कुमार, निरंजन कुमार, संदीप दत्ता और अखिलेश कुमार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चयनित किया गया. बैठक में बताया गया कि युवा समिति का मंडलीय सम्मेलन 25 जुलाई को वर्धमान में आयोजित होगा, जिसमें पाकुड़ शाखा की ओर से सभी कार्यकारिणी सदस्य एवं युवा कर्मचारी भाग लेंगे. मंडल युवा समिति के अध्यक्ष सुमन घोष ने नई कार्यकारिणी के गठन के लिए विभिन्न सुझाव दिए. उन्होंने जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले नए कर्मचारियों को संगठन से जोड़ने पर बल दिया, ताकि संगठन के कार्यों को निचले स्तर तक पहुंचाया जा सके एवं कार्यस्थल पर होने वाली कठिनाइयों को शीर्ष स्तर तक पहुंचाया जा सके. शाखा के वर्तमान सचिव संजय कुमार ओझा ने नए कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे संगठन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें एवं आने वाले समय में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए आगे आएं. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे शाखा की युवा समिति से जुड़कर संगठन में कार्य करने के तौर-तरीके सीखें, पदाधिकारियों से मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान खोजें एवं संगठन को सशक्त बनाने में योगदान दें. इस बैठक में कंक्रीट कलीम अंसारी, पिंटू पटेल, दयाशंकर प्रसाद, गौतम कुमार यादव, कुंदन कुमार, अमर कुमार मल्होत्रा, प्रीतम कुमार मंडल, सुमित कुमार मंडल, भागवत प्रसाद शर्मा सहित दर्जनों रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें