Home झारखण्ड पाकुड़ सरिता बनीं घाघरजानी व राधिका मुर्गाडांगा की सेविका

सरिता बनीं घाघरजानी व राधिका मुर्गाडांगा की सेविका

0
सरिता बनीं घाघरजानी व राधिका मुर्गाडांगा की सेविका

हिरणपुर. प्रखंड के घाघरजानी-1 एवं मुर्गाडांगा-2 आंगनबाड़ी सेविका चयन को लेकर मंगलवार को ग्रामसभा हुई. इसमें मुख्य रूप से बीडीओ टुडू दिलीप, मुखिया नायका सोरेन, महिला पर्यवेक्षिका मौजूद रहीं. आयोजित ग्रामसभा में योग्यता के आधार पर घाघरजानी-1 में सरिता बेसरा का चयन सेविका पद के लिए हुआ. मिली जानकारी के अनुसार, सेविका पद के लिए कुल सात आवेदन प्राप्त हुआ था. वहीं मुर्गाडांगा-2 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए कुल तीन आवेदन प्राप्त हुए थे, जहां योग्यता के आधार पर राधिका कुमारी का चयन सेविका पद के लिए किया गया. बीडीओ ने बताया कि सेविका चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अनुशंसा के लिए जिला को भेजी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version