रक्तदान शिविर में सात यूनिट रक्त किया गया संग्रह

पाकुड़ नगर. विश्व रक्तदान दिवस पर शनिवार को पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 14, 2025 7:14 PM
feature

पाकुड़ नगर. विश्व रक्तदान दिवस पर शनिवार को पुराना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार एवं सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त ने कहा कि आज भी समाज में रक्तदान को लेकर अनेक भ्रांतियां हैं, जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे न केवल किसी जरूरतमंद को जीवनदान मिलता है, बल्कि रक्तदाता स्वयं भी स्वस्थ रहता है. उपायुक्त ने समाज के सभी वर्गों से स्वैच्छिक रक्तदान अभियान से जुड़ने की अपील की और कहा कि एक यूनिट रक्तदान कर हम किसी की जान बचा सकते हैं. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. मंटू कुमार टेकरीवाल ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर में नये रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है और यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. शिविर में पीएमयू सेल के कर्मियों सहित जिले के कई लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कुल सात यूनिट रक्त संग्रहित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version