पाकुड़ नगर. उत्पाद विभाग की टीम ने सिमलोंग ओपी क्षेत्र के धर्मपुर बंगला स्थित राहुल कुमार भगत के घर में छापेमारी कर 6.39 लीटर अवैध विदेशी शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक आशुतोष कुमार ने बताया कि विभाग अवैध शराब की बिक्री और निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. किसी भी सूचना मिलने पर त्वरित छापेमारी की जाएगी और अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अवर निरीक्षक विक्रम कुमार साह ने आमजनों से अपील की कि वे अवैध शराब के संबंध में सूचना प्रशासन को दें, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें