पाकुड़. मैट्रीक व इंटर की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वालों को राज प्लस टू उच्च विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य आशुतोष कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया. वर्ग दशम के छात्र आकाश कुमार सिंह, आदित्य कुमार सिंह, देव चार, विष्णु कुमार साहा, विवेक साहा को सम्मानित किया गया. वहीं बारहवीं में प्रिंस देव यादव, मुस्कान सिंह, खुशी उपाध्याय, प्रिंस मिश्रा, आदित्य राज व कॉमर्स कोमल राय, आर्या कुमारी, मोहम्मद नावेद अहमद, साक्षी कुमारी, रॉकी अंसारी को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्राचार्य ने बताया कि वार्षिक परीक्षा परिणाम 2025 में विद्यालय की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने पुरस्कृत किया है, ताकि अगले वर्ष के लिए बच्चे प्रोत्साहित होकर सुचारू से विद्यालय आयें. मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष विजेन्द्र त्रिवेदी, हलधर शील, मुकुल हुसैन, अरूप दास, सुशील झा, स्वरूप कुमार दास, मती वीना कुमारी, मती पूनम कुमारी,सद्दाम हुसैन, इमानुर शेख, राजदीप मिश्रा, बरसन सोरेन, निर्मल ओझा, कौशल झा, मृणाल कान्ति सरकार, राजू नन्दन साहा, सलीम अख्तर, सौरभ मुर्मू, आकाश कुमार, रंजीत भगत, वीणा हेम्ब्रम, नंदिनी साहा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें