प्रतिनिधि, पाकुड़िया. प्रखंड के चौकिशाल गांव के रहने वाले तामोजित घोष ने इंटरमीडिएट विज्ञान में स्टेट टॉप टेन में 10 वां स्थान एवं जिला टॉप टेन में पहला स्थान प्राप्त किया है. तामोजित ने राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में पढ़ाई कर यह उपलब्धि हासिल की है. तामोजित घोष को कुल 467 (93.40) प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं. तामोजित घोष की प्रारंभिक पढ़ाई पाकुड़िया स्थित शिशु मंदिर में क्लास 7 तक हुई. इसके बाद वह प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बढकियारी से मैट्रिक परीक्षा में 89 प्रतिशत लाया था. तामोजित के पिता संजीव कुमार घोष सरकारी शिक्षक हैं. वहीं मां काकोली मंडल गृहिणी हैं. तामोजित ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक पिता संजीव कुमार घोष, माता काकोली मंडल, नानी शांति मंडल, शिक्षक माधव तिवारी को दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें