विभागीय व अन्य कार्य थोपे जाने से तनाव में शिक्षक: संघ

विभागीय व अन्य कार्य थोपे जाने से तनाव में शिक्षक: संघ

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2025 6:48 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़िया. पाकुड़िया प्रखंड के नव उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पत्थरडांगा में सहायक अध्यापक संघ पाकुड़िया की मासिक समीक्षा बैठक प्रखंड अध्यक्ष बाबलु गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष श्री गोस्वामी ने प्रखंड के मध्य विद्यालय डोमनगड़िया के शिक्षक रघुनाथ हांसदा और उनकी पत्नी की सड़क दुर्घटना पर संवेदना व्यक्त की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षकों के ऊपर अनेक विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य कार्य भी सौंपे जा रहे हैं, जिससे शिक्षक हमेशा तनाव में रहते हैं. श्री गोस्वामी ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विभागीय कार्यों को समय पर पूरा करें, जैसे कि यू-डायस में नए बच्चों की एंट्री, इम्पोर्ट, ईपी, जीपी और उल्लास ऐप में असाक्षरों को टैग करना. प्रतिदिन ई-विद्यावाहिनी में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति दर्ज करने और एसएमएस करने के लिए कहा गया. मृत सहायक अध्यापकों के आश्रितों को सहायता राशि देने का निर्णय भी लिया गया. सभी सहायक अध्यापकों द्वारा मई महीने की अनुपस्थिति जमा की गई. मौके पर प्रखंड कोषाध्यक्ष शक्ति भगत,संजय पान , मारशिला हेम्ब्रम, सन्तोषीनी हेम्ब्रम, विश्वनाथ साह,सन्तोष भगत, दशरथ राय,सोने बास्की, विमला सोरेन, शिब हांसदा, उमेश हेम्ब्रम, हरिश्चंद्र हेम्ब्रम,सिलविया बेसरा आदि अनेकों सहायक अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version