पाकुड़िया. बीते दिनों थाना क्षेत्र के एक बंद घर के आंगन में पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव की पहचान हो गयी है. शव की पहचान बिरकिट्टी निवासी प्रदीप पहाड़िया के रूप में हुई है. पहचान उसके बड़े भाई तमाल पहाड़िया ने की है. साथ ही उन्होंने अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई प्रदीप पहाड़िया (39) 24 मई की शाम अपनी दूसरी पत्नी के घर जाने के बाद कहकर गोपीकांदर के लिए निकला था. बाद में जानकारी मिली की 26 मई को उसके भाई का शव सिहुलीबोना में विमल देहरी के बंद घर के आंगन में स्थित पेड़ से फंदे में लटकता हुआ है. मृतक के बड़े भाई के दिए आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें