पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने देखा ऐतिहासिक बदलाव: सुनील

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने देखा ऐतिहासिक बदलाव: सुनील

By SANU KUMAR DUTTA | June 16, 2025 5:10 PM
an image

मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भाजपा की प्रोफेशनल मीट, पूर्व सांसद रहे मौजूद नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार देर शाम पाकुड़ नगर स्थित भगत धर्मशाला में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर केंद्रित प्रोफेशनल मीट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पाण्डेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दुमका के पूर्व सांसद सुनील सोरेन उपस्थित रहे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया गया. इससे पहले पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने शिव शीतला मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. प्रोफेशनल मीट को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का 11 वर्षों का कार्यकाल बेमिसाल रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 में जनता ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के संकल्प के साथ मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार किया. उनके नेतृत्व में देश ने गरीब कल्याण, डिजिटल प्लेटफॉर्म, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर जैसी योजनाओं के माध्यम से ऐतिहासिक बदलाव देखा. उन्होंने कहा कि अब भारत केवल सुनता नहीं, बल्कि जवाब भी देता है. उरी के बाद सर्जिकल स्ट्राइक, पुलवामा के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक और हालिया ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य ताकत और इच्छाशक्ति का उदाहरण हैं. जिलाध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि 2014 के पहले और आज के भारत में जमीन-आसमान का फर्क है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्ष सेवा, सुशासन और समावेशी विकास के रहे हैं. सरकार ने गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी को विकास की धुरी बनाया है और एक आत्मनिर्भर, सशक्त भारत की नींव रखी है. प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू की गई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव आया है. हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई इसकी मिसाल है. सरकार ने आठ नये आइआइएम, सात नये आइआइटी, 23 एम्स और 14,500 पीएमश्री स्कूल स्थापित कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल की है. इस अवसर पर विवेकानंद तिवारी, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष सम्पा साहा, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र त्रिवेदी, जिला मंत्री जामु मरांडी, नगर अध्यक्ष सोहन मंडल सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version