ट्रेलर की चपेट में आने टूटा बिजली का तार तोड़ा

हिरणपुर. हिरणपुर- लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क पर जयकिशन भगत के घर के निकट मंगलवार को मालवाहक ट्रेलर ने बिजली प्रवाहित तार तोड़ दिया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 3, 2025 5:04 PM
feature

हिरणपुर. हिरणपुर- लिट्टीपाड़ा मुख्य सड़क पर जयकिशन भगत के घर के निकट मंगलवार को मालवाहक ट्रेलर ने बिजली प्रवाहित तार तोड़ दिया, जिससे अफरातफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिरने के कारण काफी देर तक सड़क जाम की स्थिति बन गयी. हालांकि, मौके पर थाने के एएसआइ निर्मल कुमार राय पहुंचकर वाहनों का परिचालन शुरू कराया. जानकारी के अनुसार, मालवाहक ट्रेलर (एनएल-01एए/1227) मशीनरी समान लोड कर दुमका की ओर जा रहा था. ट्रेलर पर मशीनरी समान अधिक ऊंचाई होने के कारण बिजली तार को तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के समय बिजली आपूर्ति बहाल थी. चालक की लापरवाही से बिजली का तार टूटा है. गनीमत रही कि जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. इधर, पुलिस ट्रेलर के चालक एवं उपचालक को पूछताछ के लिए थाने ले गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version