वन विभाग ने सखुआ के 15 चौखट किये जब्त

वन विभाग ने सखुआ के 15 चौखट किये जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 5:50 PM
an image

प्रतिनिधि, लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के फुलपहाड़ी पंचायत के पतड़ापाड़ा गांव समीप से शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने 15 पीस सकवा का चौखट जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार कुंजबोना, जामजोड़ी, सुरजबेड़ा, करमाटांड़ पंचायत के पहाड़ी क्षेत्रों के जंगलों से लकड़ी माफिया बड़े पैमाने में पेड़ो को काट कर पहाड़ में ही लकड़ी को बड़े बड़े आरे की मदद से स्थानीय मजदूर के द्वारा चौखट व पटरा का आकार देकर गांव में एकत्रित कर रख दिया जाता है. इसके पश्चात लकड़ी माफिया मौका देखकर उक्त चौखट व पटरा को मोटरसाइकिल एवं साइकिल के माध्यम से स्थानीय लकड़ी दुकानों में पहुंचाया जाता है. फोरेस्टर बबलू देहरी ने बताया फुलपहाड़ी पंचायत के पतड़ापाड़ा गांव के समीप मोटरसाइकिल से ले जा रहे 15 चौखट को जब्त किया गया है. लकड़ी माफिया मोटरसाइकिल से चौखट को सड़क किनारे गिरकर मोटरसाइकिल लेकर फरार होने में कामयाब रहा. बताया कि जब्त चौखट को लिट्टीपाड़ा वन कार्यालय लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version