ईद आज. ईदगाहों का रंग-रोगन पूरा, बाजार में रही रौनक

ईद आज. ईदगाहों का रंग-रोगन पूरा, बाजार में रही रौनक

By RAGHAV MISHRA | March 30, 2025 5:33 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों में ईद को लेकर चहल-पहल देखी जा रही है. बाजार में ईद को लेकर काफी भीड़ देखी गयी. तांतीपाड़ा स्थित ईदगाह में रंग-रोगन का कार्य पूरा कर लिया गया है और बाहर नमाजियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. ईद की नमाज का समय भी निर्धारित कर लिया गया है. तांतीपाड़ा स्थित ईदगाह में सुबह 7:30 बजे ईद की नमाज अदा की जायेगी. बड़ी मस्जिद में 8:30 बजे, हिरण चौक स्थित जामे अतहरिया मस्जिद में 8:15 बजे और हाटपाड़ा मस्जिद में 8:30 बजे नमाज पढ़ी जायेगी. छोटे-बड़े सभी बच्चे और बड़े आपस में मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देंगे. नगर परिषद की ओर से ईदगाह के आसपास साफ-सफाई को लेकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि सफाई की पूरी तैयारी कर ली गयी है. कुछ स्थानों पर पानी के टैंकर की मांग की गयी थी, जिसकी व्यवस्था करवा दी गयी है. जामे अतहरिया मस्जिद के मौलाना अंजर कासमी ने बताया कि ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि सभी पर्वों को आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए, क्योंकि मिलजुलकर त्योहार मनाने से आनंद और बढ़ जाता है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ईद का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. एसडीपीओ दयानंद आजाद ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. ईदगाहों और मस्जिदों में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा, जिले में क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया दल) की टीम गठित की गयी है, जो किसी भी सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करेगी. भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन कैमरों की मदद ली जाएगी. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे ईद को भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाएं और शांति बनाए रखें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version