सुनील चंद्र दे, हिरणपुर. जबरदाहा पंचायत में रविवार को प्रभात संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य विकास दास ने की. कार्यक्रम में ग्रामीणों ने जर्जर सड़क की स्थिति पर चिंता व्यक्त की. हिरणपुर-पाकुड़ मुख्य सड़क की हालत खस्ता होने और भारी वाहनों के चलने से ग्रामीणों में भय है, क्योंकि उनका पाकुड़ आना-जाना लगा रहता है. ग्रामीणों ने सड़क के साथ-साथ नालियों को दुरुस्त करने की आवश्यकता बताई ताकि सड़क पर पानी न बहे. उपायुक्त मनीष कुमार के प्रयासों से सड़क किनारे नाली का निर्माण कराया गया है, जिससे सड़क पर पानी की समस्या कम हुई है, लेकिन सड़क पर बने गड्ढे, जो बारिश में पानी से भर जाते हैं, लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें