राज्यस्तरीय टीम ने पाकुड़िया सीएचसी का किया मूल्यांकन

पाकुड़िया. भारत सरकार की कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी पाकुड़िया का शनिवार को राज्यस्तरीय दो सदस्य टीम ने मूल्यांकन किया.

By SANU KUMAR DUTTA | May 10, 2025 5:05 PM
an image

पाकुड़िया. भारत सरकार की कायाकल्प योजना के तहत सीएचसी पाकुड़िया का शनिवार को राज्यस्तरीय दो सदस्य टीम ने मूल्यांकन किया. टीम ने सीएचसी में प्रयोगशाला, दवा भंडार कक्ष, ओपीडी, डॉक्टरों की ड्यूटी रोस्टर, प्रतीक्षा स्थल और ऑपरेशन थिएटर (ओटी) रूम आदि का निरीक्षण किया. मूल्यांकन टीम में फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, दुमका के मैनेजर सुदीप किस्कू और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर शैलेश कुमार सिन्हा शामिल थे. बताया कि इस योजना का उद्देश्य स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देना है. कायाकल्प योजना के तहत उन सीएचसी की पहचान की जाती है जो स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के मानक प्रोटोकॉल का पालन करते हैं. इसके माध्यम से मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए एक सुरक्षित व स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित किया जाता है. बताया कि मूल्यांकन के उपरांत तैयार रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को भेजी जाएगी. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत, डॉ मंजर आलम, डॉ गंगा शंकर साह, बीपीएम प्रभात दास आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version