पाकुड़िया थाना के सामने फूस का चेकपोस्ट ढहा, हताहत नहीं

यह चेकपोस्ट पाकुड़िया थाना के ठीक सामने वर्षों पुराने बांस-फूस के ढांचे में संचालित हो रहा था. मरम्मत के अभाव में काफी कमजोर हो चुका था.

By SANU KUMAR DUTTA | May 30, 2025 6:08 PM
feature

पाकुड़िया. थाना के सामने स्थित फूस और बांस से बना चेकपोस्ट शुक्रवार को अचानक ढह गया. इससे वहां ड्यूटी कर रहे कर्मियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ और सभी कर्मचारी समय रहते किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे. यह चेकपोस्ट पाकुड़िया थाना के ठीक सामने बस स्टैंड क्षेत्र में स्थित था और वर्षों पुराने बांस-फूस के ढांचे में संचालित हो रहा था. मरम्मत के अभाव में यह चेकपोस्ट काफी कमजोर हो चुका था. ढहने के समय चेकपोस्ट के आधे हिस्से में कर्मी ड्यूटी पर तैनात थे, जबकि अन्य आधे हिस्से का उपयोग बस यात्रियों के बैठने के लिए होता था. संयोगवश, उस समय कोई यात्री वहां मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मामले की जांच का निर्देश अंचल निरीक्षक सुभाष यादव को दिया. निरीक्षण के बाद सुभाष यादव ने बताया कि ढहे हुए चेकपोस्ट का जल्द ही पुनर्निर्माण कराया जाएगा. फिलहाल, खनन जांच कार्य सड़क के किनारे खुले में जारी है, जिससे कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version