युवक ने घर के कमरे में फंदे से लटककर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

हिरणपुर. हिरणपुर बाजार स्थित नामोपाड़ा राय टोला में गुरुवार को एक युवक ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.

By SANU KUMAR DUTTA | July 10, 2025 5:49 PM
an image

प्रतिनिधि, हिरणपुर. हिरणपुर बाजार स्थित नामोपाड़ा राय टोला में गुरुवार को एक युवक ने अपने घर के कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान 25 वर्षीय दयाल दत्ता के रूप में हुई है. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सीएचसी, हिरणपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ सैफ अली ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार, दयाल दत्ता ने अपने घर के कमरे का दरवाजा बंद कर फंदे से लटककर जान दे दी. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजन और मोहल्लेवालों ने दरवाजा तोड़ा. युवक फंदे से लटका हुआ मिला, उसे तत्काल नीचे उतारकर अस्पताल लाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि दयाल दत्ता ने तीन साल पहले हिरणपुर के सुंदरपुर निवासी बिदासा सेन से प्रेम विवाह किया था. उनके दो जुड़वा बच्चे भी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां माहौल गमगीन हो गया. पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक के आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह मना जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एएसआई किशोर टुडू ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version