फरक्का. मुर्शिदाबाद जिलांतर्गत सूति थाने की पुलिस ने मोधुपुर गांव के समीप से एक युवक को एक पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक मोहम्मद आरिफ इकबाल मालदा जिले के कालियाचक का मूल रूप से रहने वाला है. फरक्का एसडीपीओ शेख सामसुद्दीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मालदा जिला के कालियाचक निवासी आरिफ इकबाल एक 65 एमएम पिस्टल और 5 जिंदा गोली किसी दूसरे व्यक्ति को सप्लाई करने आया था, तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया. न्यायालय से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें