फरक्का. मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिग्घी थाना अंतर्गत शेखदिग्घी के समीप एक ट्रक की चपेट में आ जाने से सागरदिग्घी ट्रैफिक प्रभारी राज कुमार कर्मकार (50) की मौके पर ही मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार की देर रात्रि शेखदिग्घी एनएच-12 के समीप ट्रैफिक प्रभारी राज कुमार कर्मकार अपनी ड्यूटी कर रहे थे. इस दौरान जंगीपुर की ओर से बहरामपुर जा रहे ट्रक ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने काफी रोष जाहिर किया. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी व अधिकारियों ने स्थिति को संभालते हुए चालक को गिरफ्तार किया एवं वाहन को जब्त कर थाना लाया. इधर, शुक्रवार को पोस्टमार्टम हेतु ट्रैफिक प्रभारी का शव जंगीपुर सदर अस्पताल भेजा गया.
संबंधित खबर
और खबरें