नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. हिरणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत प्रोजेक्ट समावेश अंतर्गत एडीआईपी एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में 47 दिव्यांगजनों और 20 बुजुर्गों को ट्राईसाइकिल प्रदान की गयी. उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है. ट्राईसाइकिल जैसी सुविधाएं उन्हें न केवल गतिशीलता देती हैं, बल्कि समाज की मुख्यधारा से भी जोड़ती हैं. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कोई पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे. कार्यक्रम के बाद ‘प्रोजेक्ट प्रकृति’ के अंतर्गत परिसर में पौधरोपण भी किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी टिंकल चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें