संवाददाता, पाकुड़. बीते सोमवार की रात अमड़ापाड़ा प्रखंड प्रशासन ने स्थानीय बाजार क्षेत्र में संचालित दो सरकारी शराब दुकानों को सील कर दिया. अंचलाधिकारी औसाफ अहमद खां के नेतृत्व में की गयी इस कार्रवाई में हटिया के समीप और पुराने डाकघर के पास स्थित दुकानों की स्टॉक और दस्तावेजों की जांच के बाद दोनों दुकानों को औपचारिक रूप से बंद कर दिया गया. सीओ ने बताया कि झारखंड सरकार और एक निजी कंपनी के बीच राज्यभर में शराब बिक्री को लेकर जो अनुबंध था, वह 30 जून को समाप्त हो चुका है. अनुबंध खत्म होने के बाद अब झारखंड स्टेट ब्रिवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड राज्यभर की सभी शराब दुकानों का संचालन सीधे अपने अधीन लेगी. सीओ ने आगे बताया कि नए सिरे से टेंडर और टेकओवर की प्रक्रिया में लगभग चार से पांच दिन लग सकते हैं. इस अवधि में अमड़ापाड़ा समेत पूरे झारखंड में शराब की खुदरा बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी. जब तक कॉर्पोरेशन द्वारा नयी व्यवस्था लागू नहीं की जाती, तब तक कोई भी दुकान शराब की बिक्री नहीं कर सकेगी. दुकान सील करने से पूर्व बिक्री, स्टॉक सहित अन्य कागजातों की जांच की गयी. मौके पर कनीय अभियंता जयराज कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें