महेशपुर. थाना क्षेत्र में गाली गलौज एवं छेड़खानी के अलग-अलग मामले दर्ज किये गये हैं. प्रथम पक्ष की पीड़िता ने महेशपुर थाने में आवेदन देकर दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पीडिता ने आवेदन में उल्लेख किया है कि 9 जुलाई को सुबह 9 बजे अपनी मां और बड़ी बहन के साथ अपने मायके में थीं. छोटकेंदुआ गांव निवासी के बरकत मियां और इरशाद अंसारी गाली गलौज करने लगा और बोलने लगा कि तुमलोग पैतृक जमीन छोड़ दो, सारा जमीन हम लोगों का है, जब मैं गाली देने से मना की तो दोनों मिलकर मेरे साथ मारपीट करने लगे. पीड़िता के आवेदन पर थाना कांड संख्या 124/ 25 दर्ज किया गया है. वही दूसरे पक्ष के वादी अजीरन बीबी ने आवेदन में बताया है कि 9 जुलाई को सुबह करीब 9 बजे मैं अपने मजदूर एवं मिस्त्री को लगाकर अपना घर मरम्मत करवा रही थी. इसी बीच छोटकेंदुआ गांव निवासी रहीमन बीवी, जुलेखा बीवी व बासीरन बीबी गाली गलौज करने लगी, बोलने लगी कि मकान का मरम्मत करना बंद करो. आकर मारपीट करने लगी. वादिनी के शिकायत पर थाना कांड संख्या 125/25 दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें