प्रतिनिधि, महेशपुर: लकड़ी तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पाकुड़ वन विभाग ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए महेशपुर-पाकुड़िया सीमा क्षेत्र के बोनडिंगा गांव के पास दो जुगाड़ गाड़ियों से सिरिस की पांच बोटा लकड़ियां जब्त की हैं. वनरक्षी सुनील कुमार साहा और मोहिलाल मुर्मू ने जानकारी दी कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि लकड़ी माफिया वाहनों में लकड़ी लादकर पश्चिम बंगाल की ओर तस्करी करने की तैयारी में हैं. सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई और एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. निर्धारित स्थान पर छापेमारी के दौरान लकड़ी लदे दोनों वाहन गुजरते हुए दिखाई दिये. छापेमारी दल को देखकर दोनों वाहन चालक मौके से फरार हो गये. वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों को जब्त कर महेशपुर वन कार्यालय परिसर में सुरक्षित रखवा दिया है. वन विभाग ने बताया कि इस मामले में भारतीय वन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई जारी है. तस्करों की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें