यूएमएस ने पेनल्टी शूट से एमएस बड़कियारी को हराया

यूएमएस ने पेनल्टी शूट से एमएस बड़कियारी को हराया

By SANU KUMAR DUTTA | June 18, 2025 6:27 PM
an image

प्रतिनिधि, महेशपुर. झारखंड शिक्षा परियोजना लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वही बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव व बीईईओ मर्शिला सोरेन ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-12 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की कई टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. खेल में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खेल प्रतिभा का परिचय दिया. प्रतियोगिता का पहला खेल अंडर-12 (बालक वर्ग) में एमएस. बडकियारी ने 4-0 से हाईस्कूल महेशपुर को हराया. वही अंडर -12 के बालिका वर्ग में यूएमएस दतियारपोखर और एमएस बडकियारी के बीच हुआ. जिसमें यूएमएस ने पेनाल्टी शूट से एमएस बडकियारी को हराया. मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीईईओ मार्शिला सोरेन, बीपीओ श्याम ठाकुर, बीआरपी अब्दुश समाद, अब्दुश सलीम, मो. मजीबुर रहमान, अकबर अली, तारजेम शेख, दीपक मंडल व शिक्षक सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version