प्लास्टिक छोड़ पेपर के थैला का करें उपयोग : पीडीजे

पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए गए तो कहीं जागरुकता रैली निकालकर पौधों के महत्व का संदेश दिया गया.

By SANU KUMAR DUTTA | June 6, 2025 5:53 PM
feature

पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड मुख्यालयों में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाए गए तो कहीं जागरुकता रैली निकालकर पौधों के महत्व का संदेश दिया गया. पाकुड़ व्यवहार न्यायालय परिसर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष शेषनाथ सिंह की अध्यक्षता में पौधरोपण किया गया. इसमें न्यायिक पदाधिकारी ने समेत अन्य कर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर संकल्प लिया. पीडीजे ने कहा कि वृक्ष के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है. वृक्ष नहीं रहेगी तो लोगों का जीवन नहीं रहेगा. आने वाली पीढ़ी के लिए वृक्ष का होना आवश्यक है. ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे. इस साल के विश्व पर्यावरण दिवस की थीम प्लास्टिक प्रदूषण को खत्म करो है. सरकार ने प्लास्टिक की जगह पेपर के थैला का उपयोग करने का निर्देश दिया है. प्लास्टिक को छोड़ पेपर के थैली का उपयोग करें. मौके प्रभारी सचिव विशाल मांझी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सदिश उज्ज्वल बेक, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कर्मी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे. पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में लगाये गये 101 पौधे वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज ने 101 पौधा लगाकर जिलावासियों को पौधरोपण का संदेश दिया. संस्थान के निदेशक अमिया रंजन बाजेना ने कहा कि ऐसी गतिविधियां छात्रों में जिम्मेदारी और पर्यावरणीय चेतना का विकास करती हैं, जो उन्हें एक बेहतर नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं. वहीं कालेज के प्रशासनिक प्रमुख निखिल चंद्र ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा में सामूहिक प्रयास होना चाहिए. डीएवी में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित डीएवी विद्यालय में प्राचार्य डॉ. विश्वदीप चक्रवर्ती के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित की गयी. उन्होंने कहा कि वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना ही विश्व पर्यावरण दिवस का इस वर्ष विषय है. मेरा युवा भारत की ओर से प्रखंड परिसर में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम सहायक अनिल कुमार ने बताया कि पौधारोपण का उद्देश्य पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया है. मौके पर नूर आलम अंसारी, अमरेश कुमार मिश्रा, मोहम्मद तनवीर आलम मौजूद थे. एनसीसी कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प वहीं केकेएम कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. मौके पर प्राचार्य डॉ युगल झा, डॉ स्वीटी मरांडी, नीरज कुमार, वरिष्ठ छात्र नायक चुंडा मरांडी, माइनेल किस्कू, एडवर्ड सोरेन, कमल मुर्मू, सुलेधन हांसदा, बबलू हेंब्रम, मनवेल टुडू, परमेश्वर हेंब्रम, रासका मरांडी, बाबूजी मुर्मू आदि मौजूद थे. आदर्श नगर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम शबरी पाल के नेतृत्व में हुआ. मौके पर संपा साहा, अनामिका कुमारी, मीणा देवी, कुल्लू हेंब्रम, सत्यवती देवी, अंजली देवी, मीना देवी आदि मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version