मुहल्ले-मुहल्ले जाकर कीर्तन मंडली ने हरिनाम कीर्तन का किया गायन

ऐसा आयोजन हर गली-मुहल्ले में होना चाहिए, ताकि भगवान राम और कृष्ण के नाम के उच्चारण से वातावरण भक्तिमय हो जाए.

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2025 5:14 PM
feature

महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय में रविवार को हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. महेशपुर दत्ता व लेटपाड़ा की कीर्तन मंडली ने अन्य कीर्तन मंडलियों के साथ अलग-अलग निकलकर संकीर्तन के माध्यम से पूरे महेशपुर मुख्यालय का भ्रमण कर भगवान नारायण की लीला का गुणगान किया. कीर्तन मंडली ने लगातार हरे राम हरे कृष्णा… का मनमोहक अलग-अलग गीतों के आधार पर भजन पेश करते हुए मुख्यालय के सभी हिंदुओं के घर-घर जाकर मां तुलसी की पूजा पाठ कर धुलोट कर घर सहित गांव व मोहल्ले को भक्तिमय कर दिया. कीर्तन मंडली के चंदन दत्ता, कमल लेट, प्रणव घोष, सुकुमार घोष, सूक्चांद मड़ैया ने कहा कि ऐसा आयोजन हर गली और मुहल्ले में होना चाहिए, ताकि भगवान राम और कृष्ण के नाम के उच्चारण से वातावरण शुद्ध और भक्तिमय हो जाए और लोगों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो. हरि कीर्तन जैसा धार्मिक आयोजन लोगों को भागदौड़ भरी व्यस्त जिंदगी में हार्दिक संतुष्टि, शांति एवं सुकून प्रदान करता है. कीर्तन मंडली ने लोगों को संदेश दिया कि बड़े भाग्य से हमें मानव जीवन मिला है, इसका सदुपयोग करना चाहिए. हमें सत्कर्म करना चाहिए तथा लोगों की भलाई करनी चाहिए. प्रभु के नाम का जाप करना चाहिए, तभी हम सभी का कल्याण संभव है. मौके पर चंदन दत्ता, गजल घोष, महादेव दास, छाकू केवट, सूक्चांद मड़ैया, डाबू घोष, कमल लेट, रंजीत हालदार, संजय घोष, सनातन घोष, राजू रविदास, अशोक लेट, गौतम साहा, राजू लेट, बबलू घोष, प्रकाश लेट, मनसा लेट, लोहारी रविदास, चिरंजीत घोष, अनंतो लेट, देव दास, आतोशी लेट, कमोला हालदार, कांचना लेट समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version