केकेएम कॉलेज में बीएड की मान्यता समाप्त होने पर रोष, विवि प्रबंधन को छात्रों का अल्टीमेटम

केकेएम कॉलेज में बीएड की मान्यता समाप्त होने पर रोष, विवि प्रबंधन को छात्रों का अल्टीमेटम

By SANU KUMAR DUTTA | June 23, 2025 6:37 PM
an image

मान्यता बहाल नहीं होने पर कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की दी चेतावनी नगर प्रतिनिधि, पाकुड़. जिले के एकमात्र सरकारी बीएड कॉलेज केकेएम बीएड कॉलेज की बीएड मान्यता समाप्त होने के बाद से छात्रों में रोष है. एबीवीपी व आदिवासी कल्याण छात्रावास के छात्रों ने इसका विरोध किया है और प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कॉलेज में बीएड की पढ़ाई जारी रखने के लिए आवश्यक पहल करने की मांग की है. अभाविप के जिला संयोजक सुमित पांडेय ने कहा कि यह कॉलेज जिले का एकमात्र सरकारी बीएड कॉलेज है और यहां सीमित संसाधनों के बावजूद गरीब और जनजातीय छात्र पढ़ाई करते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय प्रशासन को इस दिशा में त्वरित पहल करनी चाहिए, ताकि कॉलेज की मान्यता बहाल हो सके. अमित साहा ने कहा कि पहले से ही पाकुड़ में कॉलेज और शिक्षकों की भारी कमी है. पीजी और मेडिकल जैसी पढ़ाई के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और अब बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द हो जाना चिंताजनक है. कॉलेज मंत्री दुलाल दास ने विश्वविद्यालय प्रशासन को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में कॉलेज की मान्यता बहाल नहीं की गयी तो कॉलेज में अनिश्चितकालीन तालाबंदी की जाएगी. वहीं आदिवासी कल्याण बालक छात्रावास और बालिका छात्रावास के छात्रों ने भी कॉलेज में बीएड की पढ़ाई जारी रखने और इंटर में नामांकन की प्रक्रिया चालू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने कहा कि अगर इंटर और बीएड की पढ़ाई पर रोक लगती है तो गरीब और अति पिछड़े वर्ग के छात्र शिक्षा से वंचित हो जाएंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पाकुड़ न्यूज़ (Pakur News) , पाकुड़ हिंदी समाचार (Pakur News in Hindi), ताज़ा पाकुड़ समाचार (Latest Pakur Samachar), पाकुड़ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Pakur Politics News), पाकुड़ एजुकेशन न्यूज़ (Pakur Education News), पाकुड़ मौसम न्यूज़ (Pakur Weather News) और पाकुड़ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version