प्रतिनिधि, फ़रक्का. बहरमपुर पुलिस ने बच्चा चोरी के आरोप में 45 वर्षीय एक महिला को हिरासत में लिया है. उक्त महिला की पहचान मामनी सिंह के रूप में की गयी. थाना के आइसी उदय शंकर घोष ने बताया कि बुधवार की दोपहर गोरा बाजार फ्री घाट स्थित बापूजी पाठगार प्राथमिक विद्यालय के प्रबंधक व कई अभिभावकों ने बताया कि उक्त महिला स्कूल की पहली कक्षा के बच्चे को चॉकलेट का प्रलोभन देकर भागने का प्रयास कर रही थी. इसपर अभिभावकों की नजर पड़ गयी और उसे पकड़ कर पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें