Home झारखण्ड पलामू सोशल मीडिया के संदेशों से परहेज करें : एसडीपीअो

सोशल मीडिया के संदेशों से परहेज करें : एसडीपीअो

0
सोशल मीडिया के संदेशों से परहेज करें : एसडीपीअो

छतरपुर. मुहर्रम पर्व को लेकर मंगलवार को छतरपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध कुमार यादव ने की. मौके पर एसडीपीओ श्री यादव ने शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने की अपील की. इस दौरान आपसी भाईचारा कायम रखे.उन्होंने कहा कि किसी तरह के वीडियो या मैसेज भेजने से पहले अच्छी तरह से परख लें. यदि कोई संदेहात्मक चीज दिखे, तो नजदीकी पदाधिकारी या थाना को सूचना दे. किसी तरह के वाद-विवाद होने पर इसकी सूचना पुलिस को दें. इंस्पेक्टर द्वारिका राम ने कहा कि प्रशासन हर गतिविधि पर नजर रखेगी. क्षेत्र में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी, जो गतिविधियों पर नजर रखेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि मुहर्रम के दौरान भड़काऊ मैसेज भेजने से बचे. पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष नजर बनाए हुए है. मौके पर एएसआइ संजय कुमार सिंह, एएसआइ घनश्याम मिश्रा, एएसआइ सुशील उरांव, मुंशी मुकेश कुमार, पुखराज राम, जाहिर अंसारी समेत शांति समिति के कई सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version