
गुमला. संत इग्नासियुस इंटर कॉलेज गुमला में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय वर्ग 11वीं में नवनामांकित विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को सत्रारंभ समारोह हुआ. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी हारिश बिन जमां व विशिष्ट अतिथि संत इग्नासियुस के रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर ने दीप जला कर किया. मौके पर एसपी ने विद्यार्थियों को अच्छा नागरिक बनने व सफलता प्राप्त करने के कई टिप्स दिये. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप सभी विद्यार्थी एक अच्छे स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आये हैं. स्कूल में पढ़ाई करने वाले कई लोग आइएएस व आइपीएस बने हैं और आज एक बेहतर मुकाम पर हैं. एसपी ने आइपीएस अजय लिंडा व असीम विक्रांत मिंज की चर्चा करते हुए कहा कि दोनों इस स्कूल के छात्र रहे हैं. एसपी ने अपने आइपीएस बनने से पूर्व ट्रेनिंग की यादों को विद्यार्थियों से साझा करते हुए कहा कि जब वे और उनके साथ में अन्य लोग ट्रेनिंग कर रहे थे. उस समय आइपीएस अजय लिंडा उनलोगों के प्रशिक्षक थे. एसपी ने कहा कि खुशी है कि आप भी इसी स्कूल के विद्यार्थी हैं. आप अच्छे से पढ़ाई कर आगे बढ़ें. एसपी ने कहा कि जीवन में हर कोई का लक्ष्य होना जरूरी है. यदि आप लक्ष्य नहीं रखते हैं, तो अपराध कर रहे हैं. जीवन में आगे बढ़ना है और तरक्की करना है, तो लक्ष्य रखें व विनम्र बनें. साथ ही अपने बाहर-भीतर व आसपास की गतिविधियों के प्रति सतर्क रहें. एसपी ने छात्रों को नशापान व बाइक राइडिंग से बचने व पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया से दूर रहने के लिए प्रेरित किया. धन्यवाद ज्ञापन फादर प्रफुल्ल एक्का ने किया. मौके पर अमित प्रभा, जाफर, आमोष कुजूर, शशि बाला बा, अनामिका खलखो आदि उपस्थित थे.
जीवन में अनुशासन जरूरी : फादर फ्लोरेंस
विशिष्ट अतिथि रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर ने कहा कि जीवन में अनुशासन जरूरी है. आप अनुशासन में रह कर कोई भी कार्य करेंगे, तो उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी. इससे पूर्व प्रधानाध्यापक फादर मनोहर खोया ने अतिथियों का स्वागत किया. साथ ही विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने जीवन का कैप्टन आप खुद हैं. यदि आप अपना कैप्टनशिप दूसरे को देते हैं, तो जीवन दूसरी दिशा में जा सकता है. इसलिए आप अनुशासित ढंग से रहे और ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करें. कहा कि आप सभी ने मेरे विद्यालय पर भरोसा किये हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि आपको अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले.
मैट्रिक व इंटर के टॉप थ्री विद्यार्थी सम्मानित
कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर के टॉप थ्री विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मैट्रिक के टॉपर अभिजीत कुमार, विकास प्रसाद व जेवियर लकड़ा तथा इंटर कला के टॉपर स्नेहा उरांव, दीपक लोहरा व अंबिका कुमारी, विज्ञान टॉपर अजीत महतो, निपुण साहू, पवन साहू व आशीष साहू एवं वाणिज्य टॉपर सुरभि कुमारी, शमा रानी व सायबा परवीन को मोमेंटो, मोटिवेशनल पुस्तक व पौधा देकर सम्मानित किया गया. साथ ही शिक्षक हरिकिशोर शाही व राजेश सिन्हा को सम्मानित किया गया. इंटर 12वीं के विद्यार्थियों ने 11वीं के विद्यार्थियों के स्वागत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है