Home झारखण्ड पलामू 15 से 30 जून तक चलेगा जागरूकता अभियान

15 से 30 जून तक चलेगा जागरूकता अभियान

0
15 से 30 जून तक चलेगा जागरूकता अभियान

मेदिनीनगर. जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने धरती आबा जन भागीदारी अभियान के लिए 15 से 30 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. डीसी समीरा एस ने कहा कि यह अभियान जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में चलाया जायेगा. अनुसूचित जनजाति व पीवीटीजी लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी व लाभकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा. डीसी ने इसके लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए शिविर आयोजन के लिए पंचायतवार तिथि निर्धारित की है. पदाधिकारियों को निर्धारित तिथि व स्थान पर शिविर का आयोजन कर संबंधित लोगों को लाभकारी योजनाओं से जोड़ने का निदेश दिया है. शिविर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को शिविर में अपने विभाग के स्टॉल लगाने का निर्देश दिया है. डीसी ने शिविर में विशेष रूप से आधार कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, सिक्ल शेल टेस्टिंग, पीएम किसान सम्मन निधि, जनधन योजना, आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, केसीसी कार्ड से संबंधित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये जाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version