
मेदिनीनगर. पलामू के सांसद वीडी राम ने कहा कि संगठन में कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होते हैं. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन सकी है. सांसद श्रीराम शनिवार को पांकी में आयोजित भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में बाेल रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश हित में कई महत्वपूर्ण फैसला लिया है. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया गया. पांच सौ वर्षों के बाद प्रभु श्रीराम का मंदिर बना है. यह सब भाजपा की देन है. उन्होंने केंद्र सरकार के कामकाज की सराहना की. कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि राष्ट्र हित को ध्यान में रख कर संगठन काे मजबूत व धारदार बनाने की जरूरत है. कार्यकर्ता की बदाैलत ही यह संभव हो पायेगा. सांसद श्री राम ने कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर की सफाई की. सगालिम पंचायत सचिवालय मे लाभार्थी चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी गयी. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रेम सिंह, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष किसलय तिवारी, जिला महामंत्री विजय ठाकुर, अजय गुप्ता, शंकर प्रसाद गुप्ता, साधु माझी, अरुण सिंह, अजय तिवारी, ईश्वरी पांडेय, भोला पांडेय, मनीष कुमार, सगालीम मुखिया सुनील प्रजापति, कौशल झा, मनोरंजन दुबे सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है