Home झारखण्ड पलामू संस्कृति हमारे जीवनशैली का दर्पण है : केडी सिंह

संस्कृति हमारे जीवनशैली का दर्पण है : केडी सिंह

0
संस्कृति हमारे जीवनशैली का दर्पण है : केडी सिंह

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

इप्टा द्वारा संचालित सांस्कृतिक पाठशाला की 73 वीं कड़ी में राजनीति व संस्कृति विषय पर संवाद कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव केडी सिंह व इप्टा के जिलाध्यक्ष प्रेम भसीन ने संयुक्त रूप से की. प्रेम प्रकाश ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि राजनीति के माध्यम से संस्कृति को नष्ट करने का प्रयास हो रहा है. ऐसी स्थिति समाज में विकृति आना निश्चित है. क्योंकि राजनीति व संस्कृति एक ही सिक्के के दो पहलू है.अधिवक्ता केडी सिंह ने कहा कि संस्कृति के प्रवाह से ही राजनीति जन्म लेती है. संस्कृति जितना समृद्ध होगी उतना ही राजनीति भी समृद्ध होगा. इसी प्रक्रिया के माध्यम से राजतंत्र, पुंजीवाद,सम्राज्यवाद,लोकतंत्र व साम्यवाद का सिद्धांत विकसित हुआ है. उन्होंने साम्यवाद को विशुद्ध रूप से लोकतांत्रिक राजनीति का उदाहरण बताया.उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूंजीवाद के प्रभाव से राजनीति व संस्कृति में विकृति आयी है.यह सच है कि राजनीति संस्कृति को दिशा देती है. लेकिन संस्कृति भी राजनीति को दिशा प्रदान करती है.प्रेम भसीन ने कहा कि संस्कृति हमारे जीवन शैली का दर्पण है.राजनीति व संस्कृति में गहरा संबंध है. कार्यक्रम में सुरेश सिंह, मनीष कुमार, गोविंद कुमार,कुलदीप राम ने विचार व्यक्त किया. मौके पर प्रेम कुमार, संजीव कुमार संजू, अजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version