Home झारखण्ड पलामू चुनावी वादा के अनुरूप धरातल पर उतारा जायेगा विकास कार्य : सांसद

चुनावी वादा के अनुरूप धरातल पर उतारा जायेगा विकास कार्य : सांसद

0
चुनावी वादा के अनुरूप धरातल पर उतारा जायेगा विकास कार्य : सांसद

सतबरवा. बुधवार को चतरा सांसद काली चरण सिंह के द्वारा सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के रबदा पंचायत सचिवालय में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया शंभू उरांव ने की व संचालन भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सिंह चेरो ने किया. इस दौरान संसदीय क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा समस्याओं से अवगत हुए व समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर सांसद ने कहा कि सांसद निधि के तहत मिलनेवाली पहली किस्त की राशि से सतबरवा प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए एम्बुलेंस दी जायेगी, ताकि बीमारी की स्थिति में उसका उपयोग किया जा सके. उन्होंने कहा कि चतरा संसदीय क्षेत्र के अधिकतर गांव की समस्याओं से अवगत हूं. चुनावी वादा के अनुरूप विकास कार्य को धरातल पर उतारने का प्रयास करूंगा. अवधेश सिंह चेरो ने कहा कि सांसद कालीचरण सिंह अपने राजनीतिक काल से ही काफी संघर्षशील व जुझारू रहे हैं. जन भावनाओं से हमेशा लगाव रहा है. इस दौरान ठेमा तथा रबदा गांव के समीप से गुजरने वाली फोरलेन सड़क पर अंडरपास बनाने, पलामू किला मेला स्थल में राजा मेदिनी राय की प्रतिमा लगाने, रबदा देवी मंडप में विवाह मंडप बनवाने, लोहारा पोखरी शिव मंदिर के समीप मलय नदी पर पुल निर्माण कराने, अधूरे पड़े गांव में बिजलीकरण और चापानल लगाने जैसी कई समस्याओं को रखा गया. जिसके समाधान का आश्वासन दिया गया. मौके पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय पाठक, पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, पूर्व पंसस धीरज कुमार, अरविंद सिंह, मुकेश कुमार, गुड्डू सिंह, सोनू सिकंदर, संदीप प्रसाद, विकास तिवारी, पप्पू प्रसाद, उमेश सिंह, भरदुल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version